रिषिकेष, सितम्बर 21 -- छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। ऋषिकेश के छात्रसंघ चुनाव के लिए संजय गुप्ता को चुनाव संयोजक और विवेक तिवारी को सह संयोजक बनाया गया। सोमवार को एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कहा कि श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के छात्रसंघ चुनाव के लिए सर्वसम्मति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता को चुनाव संयोजक ओर विवेक तिवारी को सह संयोजक की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई है। अब संयोजक व सह-सहसंयोजक के दिशा निर्देशनुसार चुनाव की रणनीति, चुनाव प्रचार-प्रसार कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जायेगी। साथ ही सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ अधिकृत ...