बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में नवदंपत्तियों की शादियां होने वाली हैं। इसके लिए समाज कल्याण विभाग से लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। आज नवदंपत्ती निकाह और विवाह संपन्न होने के बाद एक-दूजे के हो जायेंगे। देररात तक इसकी तैयारियों में अधिकारी लगे रहे हैं। शुक्रवार को शहर के अलापुर रोड़ स्थित पूनम लान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चलती रही हैं। यहां सीडीओ केशव कुमार के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने देररात तक तैयारियों को पूरा कराया है। यहां आज 24 जनवरी को मुख्यमंत्री साामूहिक विवाह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होंगे। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा रहेंगे। इसके अलावा सभी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे। यहां स...