मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। बैठक में दीक्षांत समारोह की ड्रेस से लेकर फीस तक तय की जाएगी। इसके अलावा पीजी टॉपरों की संख्या का भी अनुमोदन किया जाएगा। पीएचडी डिग्री जिन्हें दी जानी है उनके नाम पर भी मुहर लगाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में स्नातक में एईसी के नए सिलेबस को रखने के साथ उसे पास कराया जाएगा। उधर, दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. राय ने टीम के साथ बुधवार को ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइटिंग और साउंड बॉक्स की जांच की। इसके अलावा कम्युनिटी हॉल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कुलपति ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बीआरएबीयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर है...