गंगापार, नवम्बर 30 -- विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ सोरांव में सोमवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज मैदान में सुबह 10 बजे ऊर्जा मंत्री के शर्मा ओटीएस योजना की शुरुआत करेंगे। उपखंड अधिकारी सोरांव प्राजंल मिश्रा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा विद्युत उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करेंगे। उपखंड अधिकारी प्रांजल मिश्र ने क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ताओं से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...