मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी,प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर शुक्रवार को मतगणना होते ही विराम लग जाएगा। निर्वाचन विभाग की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना में 1200 से अधिक कर्मी लगाये गए हैं। आरके कालेज में 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना होगी। मतगणना के दौरान पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉडिंग किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में मतगणना किया जाएगा। प्रत्याशियों के एजेंट और ऑब्जर्वर की देख-रेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। स्टॉग रूम व ईवीएम को प्रत्याशी के एजेंट के मौजूदगी में खोला जाएगा। प्रशासन की ओर से उन्हें ईवीएम का सील दिखाया जाएगा। मतगणना होते चुनाव लड़ रहे 100 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मधुबनी विधानसभा में 9,खजौली में 8,बेनीपट्टी में 11, झंझारपुर मे...