पटना, जनवरी 27 -- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार ललित कला अकादमी, पटना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कला मंगल शृंखला के तहत समकालीन कला के वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे। भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर की कलादीर्घा में मंगलवार दोपहर 1 बजे से आरंभ होने वाली यह प्रदर्शनी 31 जनवरी तक कलासाधकों व कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी के पहले दिन कला समीक्षक सुमन कुमार सिंह का व्याख्यानमाला भी होगा। प्रदर्शनी में जिन कलाकारों कृतियां शामिल की गई हैं उनमें भोला सिंह, मनोज कुमार, शीला कुमारी सिंह, मुकेश कुमार कर्ण, डॉ. मो. यासर अराफात, कुमार विकास, नंदन कुमार, शिवशंकर सिंह, मुकेश सिंह, संजय कुमार राय, विनीता ...