भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर। बरारी स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) आज यानी मंगलवार को उद्यमियों की आनलाइन शिकायतों को सुनेगा। बियाडा के ई-मेल पर भेजी गयी शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ताओं को एक लिंक भेजा जायेगा। उक्त लिंक के जरिये बियाडा उन उद्यमियों से सीधे कनेक्ट होकर उनकी शिकायतों को सुनेगा। बियाडा के भागलपुर डीजीएम राजीव रंजन ने बताया कि यह व्यवस्था प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...