मेरठ, मार्च 6 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में शराब की दुकानों का आज ई-लाटरी के जरिए आंवटन होगा। 382 दुकानों के लिए 6500 आवेदन आए है। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला आबकारी विभाग की ओर से कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में किया जाएगा। बुधवार शाम को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। यह प्रक्रिया दोपहर में 12 बजे से दोपहर बाद 1:45 बजे तक चलेगी। जिले में 382 दुकानों का ई-लाटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। इनमें करीब 180 देसी शराब, 197 कंपोजिट शराब दुकानें और सात मॉडल शॉप की दुकानें शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...