मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रमजान के पवित्र महीने का पहला जुमा आज शुक्रवार को अदब और अकीदत के साथ मनाया जाएगा। शहर की सभी मस्जिदों में इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं। रोजेदार सुबह से ही इस दिन की इबादत के लिए विशेष रूप से तैयार रहेंगे। नमाजी मस्जिदों में सिर झुकाकर अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे और रहमत की दुआ करेंगे। वहीं मस्जिदों में रोशनी और सजावट से माहौल और ज्यादा पाकीजा हो गया है। लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है। धार्मिक रूप से यह दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे रहमतों और बरकतों का दिन कहा जाता है। रमजान की रोशनी में नूरानी नजारा शहर की प्रमुख मस्जिदों जैसे घोड़े शहीद, कचहरी, रमईपट्टी, रामबाग, वासलीगंज, इमामबाड़ा को खूबसूरती से सजाया गया है। बिजली की जगमगाहट और खास इंतजामों से इबादतगाहों का नजारा देखने...