नई दिल्ली, फरवरी 10 -- Stocks to Buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया। इनमें आरती फार्मालैब्स लिमिटेड, एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, टोरेंट पावर लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड शामिल हैं। बगड़िया ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के बारे में सुमित बगड़िया ने आज पांच शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है। इनमें भारती हेक्साकॉम, वेलस्पन कॉर्प, केआरबीएल, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स और कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयर आरती फार्मालैब्स: बगड़िया ने आरती फार्मालैब्स को 790 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 740.85 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 740.85 रुपय...