बरेली, अप्रैल 25 -- राजेंद्रनगर के साईं इन्क्लेव फीडर में बुधवार की रात तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पूरी रात बिजली गुल रही। सुबह करीब साढ़े चार बजे सप्लाई शुरू हुई। गुरुवार को भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग उपभोक्ताओं के लिये मुसीबत बन गई। पूरे दिन कई क्षेत्रों में बिजली ने लुकाछिपी का खेल खेला। गर्मी में लोग परेशान होते रहे। कुतुबखाना सब स्टेशन के शास्त्री मार्केट इलाके में गुरुवार की शाम को बिजली का संकट छा गया। काफी देर में सप्लाई ठीक हुई। नगर निगम के पास ट्रांसफार्मर के ऊपर से निकल रही 11 हजार की लाइन में आग लग गई। इससे बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा। सिविल लाइंस-2 सबस्टेशन की रेलवे चौपला कॉलोनी में 11 केवी का फ्यूज उड़ जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। सीबीगंज सबस्टेशन के सर्वोदयनगर कॉलोनी में वोल्टेज अधिक आने की समस्या रही। राजेंद्रनगर ...