नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Stocks to Buy today: आज इंट्रा डे के लिए 3 मार्केट एक्सपर्ट्स ने 8 शेयरों में खरीदारी की सिफारिश की है। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए इन 8 शेयरों के टार्गेट प्राइस, स्टॉप लॉस और खरीदारी मूल्य भी बताया है। इन शेयरों में डालमिया भारत लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (Nykaa), बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, और नवकार कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं।1. सुमित बगड़िया के चुनिंदा शेयर डालमिया भारत : इस शेयर को खरीदने की सलाह Rs.2,320 के आसपास दी गई ...