बरेली, जुलाई 10 -- रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार से बी.टेक. पाठ्यक्रम की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए काउसंलिंग शुरू हो गई। काउंसलिंग गुरुवार को भी जारी रहेगी। गुरुवार को जेईई मेंस की रैंक के आधार पर छात्रों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग हुई। नए छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए कैंपस में कई सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों ने पाठ्यक्रम चयन, पात्रता और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया। डीन प्रो. अर्चना गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इंटर की मेरिट के आधार पर नौ बजे से 11 बजे तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रो. एसके पांडे, प्रो. यतेंद्र, डॉ. दीपक गंगवार, प्रो. मनीष राय, प्रो. अनिल सिंह, डॉ. देश दीपक शर्मा, प्रो. सलीम खान, प्रो. विनय ऋषिवाल, डॉ. अतुल सरो...