उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। कानपुर लखनऊ रेलखंड के मध्य अमौसी मानक नगर स्टेशन के बीच होने वाले अंडरब्रिज निर्माण के चलते झांसी कानपुर रेलमार्ग पर 3 दिसंबर को रोजमर्रा की कई टे्रनें रदद रहेगी। इससे कानपुर, लखनऊ जाने वालेे लोग परेशान होंगे। वहीं, कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से लेट आएंगी। उ.म. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी झांसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, लखनऊ एक्सप्रेस, 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ व 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को पूर्णतया रदद रहेंगी। इससे रोजाना कानपुर लखनऊ आने, जाने वाले लोगों को असुविधा होगी। इसके अलावा 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 90 मिनट और गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस या...