मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार सुबह रामदयालु सिंह कॉलेज शाखा में स्वयंसेवकों से जुड़ेंगे। यहां वह करीब एक घंटे तक रुकेंगे। यहां से वह कलामबाग चौक स्थित आरएसएस के प्रांत कार्यालय मधुकर निकेतन आएंगे। इसके बाद दिन भर वह अलग-अलग सत्रों में नगर, महानगर, विभाग व प्रांतीय स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। हर सत्र में 100-100 स्वयंसेवक शामिल होंगे। इनके लिए सभी को पास जारी किया गया है। पास के माध्यम से ही इन्हें शाखा या मधुकर निकेतन में होने वाली बैठक में प्रवेश मिलेगा। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। उधर, आरडीएस कॉलेज के साथ आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाखा के दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार से सामान्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसको लेकर स्थानीय पुलिस...