जामताड़ा, नवम्बर 22 -- आज आयोजित होने वाले शिविर की सूची जारी जामताड़ा, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित की जा रही है। जिसके तहत डीसी के निर्देश पर रविवार को जिला में आयोजित होने वाले शिविर की सूची जारी कर दी गई है। आज इन स्थानों पर लगेगा शिविर: जामताड़ा - चेंगाईडीह, सुपाईडीह एवं बेवा पंचायत भवन नाला - गेड़िया, मडालो एवं चकनयापाड़ा पंचायत भवन करमाटांड़ - नावाडीह एवं ताराबहाल पंचायत भवन नारायणपुर - देवलबाड़ी, बोरवा एवं चंदादीह लखनपुर पंचायत भवन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...