कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। शहर में लंबे अर्से बाद ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन होने जा रहा है। 15 नवंबर को मोती झील में आयोजित इस शो में आप देश भर से आए विभिन्न नस्लों के श्वान का आप दीदार कर सकेंगे। इसके साथ ही दुर्लभ नस्ल और बुद्धिमान कुत्तों का प्रदर्शन भी आप देख सकेंगे। कानपुर नगर निगम और कानपुर कैनल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला डॉग शो न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि शहरवासियों में विभिन्न डॉग ब्रीड्स, उनके वैज्ञानिक पालन-पोषण एवं प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जनसुरक्षा और पशु कल्याण दोनों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे। इसमें केनल क्लब ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र के अलावा ट्राफियां और पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इसमें नगर निगम द्वारा पालतू और न...