नैनीताल, सितम्बर 14 -- नैनीताल। कैबिनेट मंत्री एवं नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या आज (सोमवार) जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी। वे भीमताल के खुटानी नाला, नैनीताल के मल्लीताल स्थित सात नंबर क्षेत्र, मंगोली-खुर्पाताल के बीच नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर भू-कटाव व अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगी। डीएम वंदना ने एसडीएम कैंची मोनिका, डिप्टी कलेक्टर नैनीताल विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार नैनीताल कुलदीप पांडे, आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी कमल सिंह मेहरा से कैबिनेट मंत्री के भ्रमण के दौरान मौजूद रहने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...