हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। आज गुरुवार को निर्धारित मेंटीनेंस कार्य के कारण शहर के बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यक तकनीकि कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही सप्लाई दोबारा बहाल की जाएगी। एसडीओ कुलदीप शिवहरे ने बताया कि सिटी पावर हाउस व कोयलबाग उपकेंद्र पर 33 केवी वीसीबी, सीटी एवं कंट्रोल पैनल स्थापित किए जाने हैं। इन कार्यों के लिए दोनों उपकेंद्रों से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि काम पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...