नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर 26 नवंबर यानी आज चर्चा में हैं, क्योंकि कंपनी के 1 पर 1 के बोनस शेयर जारी की घोषणा के बाद आज यह शेयर एक्स-बोनस में ट्रेडिंग शुरू कर रहा है। यह HDFC AMC का शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद पहला बोनस इश्यू है, जो देश की तीसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। एनएसई पर यह शेयर सवा दस बजे के करीब 2670 रुपये पर ट्रेड कर रहाा था।शेयर की कीमत में दिखेगी गिरावट, लेकिन वह वास्तविक नहीं अब जब शेयर एक्स-बोनस में कारोबार कर रहा है, तो इसकी बाजार कीमत एडजस्ट हो गई है। 1:1 के बोनस पर बकाया शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है, जिसके कारण ट्रेडिंग कीमत लगभग 50% गिरी हुई दिख सकती है। कुछ ट्रेडिंग ऐप इसे एक बड़ी गिरावट के रूप में दिखा सकते हैं, लेकि...