वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 18 -- Traffic Diversion: अयोध्या में 19 अक्तूबर को प्रस्तावित दीपोत्सव के मुख्य पर्व को सकुशल संपन्न कराने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन योजना लागू की है। यह डायवर्जन व्यवस्था 18 अक्टूबर को रात 12 बजे से 20 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान अयोध्या और बाराबंकी की ओर जाने वाले भारी और बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सीतापुर, हरदोई और आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले सभी बड़े और भारी वाहन अब बाराबंकी/अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को किसान पथ और सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपयोग करके अपने गंतव्य तक भेजा जाएगा। कानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मोहनलालगंज/जुनाबगंज मोड़ से अयोध्या जाने के बजाय, बछरावां औ...