मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी निम्नवर्गीय लिपिक की परीक्षा शनिवार को जिले में आठ केंद्रों पर होगी। डीएम ने इसे लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश जारी किया है। दो पाली में यह परीक्षा होगी। 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पाली 10 बजे से होगी। इसके लिए 9 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। दूसरी पाली 2 बजे से होगी। कदाचार करते पकड़े जाने पर पांच साल के लिए परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को बिना वैध प्रवेशपत्र के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जो अपने प्रवेशपत्र में नाम, पिता के नाम आदि की स्पेलिंग में किसी प्रकार की त्रुटि की बात...