लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- लखीमपुर। लखनऊ-पीलीभीत रेल खंड पर सोमवार को अपना पांचवां फेरा पूरा करने को कुंभ स्पेशल चलेगी। महाकुंभ का पवित्र स्नान अब महाशिवरात्रि को होगा। इसको लेकर लगातार जिले से कुंभ में पवित्र स्नान करने को लेकर जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। कासगंज और काठगोदाम से चलकर झूसी जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों का आखिरी फेरा 24 फरवरी को है। इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे की कोई तैयारी नहीं है। न ट्रेने बढ़ रही है और न ही संचालित हो रही ट्रेनों में बोगिया ही बढ़ी है। रेलवे के यात्रियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को भी मैलानी से चलकर लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55093 अपने समय से एक घंटा लेट रही। इस ट्रेन में रविवार को यात्रियों की जमकर भीड़ रही। लखीमपुर स्टेशन पर ट्रेन में बैठने को लेकर लोगों में धक...