शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 35 प्लेटफार्म पर पांडाल बनकर तैयार। फोटो : 36 प्लेटफार्म को चमकाने में जुटे कर्मचारी। शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर आज वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव किया जाएगा, जिसको लेकर रेलवे की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। रेलवे की ओर से पूरे प्लेटफार्म को चमका दिया है और साज सज्जा का कार्य अंतिम चरण में है। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को सुबह करीब 10:10 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकेगी, तथा भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के स्वागत के लिए रेलवे की ओर से जिले के माननीयों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ अन्य सभी लोग मौजूद रहेंगे। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की जानकारी के बाद रेलवे की ओर से पत्र जारी कर ...