छपरा, सितम्बर 1 -- दरियापुर। बेला शर्मा टोला के श्रीनगर में एक दुर्घटना में शहीद जवान छोटू कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह उसके घर पहुंचेगा। सोमवार की शाम सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पहुंचे। उन्होंने जवान के बारे में पूरी जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार से भी जवान के परिजन को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री मंटू सिंह ने कहा कि देश के हर जवान पर हमलोगों को गर्व है। उन्हीं की बदौलत हम अमन चैन के साथ जी रहे हैं। मंत्री ने कहा कि शहीद छोटू की कर्मठता व उसकी बहादुरी को सुन कर काफी गर्व हो रहा है। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा,अमरनाथ शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...