गोरखपुर, जनवरी 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। विकास कार्यों का जायजा लेने और जनसेवा के अपने अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर सीएम रुट पर साफ सफाई के लिए 200 से अधिक सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर साफ सफाई कराई जा रही है। वहीं, सीएम रुट पर निराश्रित गोवंश और निराश्रित कुत्तों भी पकड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में फोरलेन रोड कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण परियोजना (गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन) का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, महानगर में दो रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को परखेंगे और जरूरतमंदों में कंबल वितरित करेंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े रहे, दिवंगत समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद के रेती चौक स्थित आवास पर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें...