देवरिया, मई 16 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार के नगर-शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को पथरदेवा, तरकुलवा व हेतिमपुर नगर पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान वे नगर पंचायतों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा सड़क मार्ग द्वारा कुशीनगर से साढ़े तीन बजे पथरदेवा कस्बे के शिव मंदिर पर पहुंचेंगे। यहां पर वे नगर पंचायत की योजनाओं का लोकापर्ण करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे तरकुलवा के कनकपुरा में आयोजित नगर पंचायत के शिलान्यास/ लोकापर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम साढ़े पांच बजे हेतिमपुर नगर पंचायत में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार रामजानकी मठ का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे परास खाड़ तटबंध के सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्...