लखीमपुरखीरी, मई 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। प्राइवेट महाविद्यालयों के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय रविवार को लखीमपुर आ रहे हैं। होटल फनमाल सभागार में दोपहर साढ़े बारह बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुलपति के स्वागत समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम जिले के सभी संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से आयोजित किया गया है। इसमें प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. एसके पांडेय, रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष खीरी सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...