जहानाबाद, जुलाई 13 -- किंजर, निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के परियारी पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर ग्राम स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय परिसर में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित कई सांसद एवं विधायकों का आगमन होगा। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश प्रसाद ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के संस्थापक सचिव सह पूर्व मंत्री प्रखर समाजवादी नेता मुंद्रिका सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। महाविद्यालय परिसर में वियतनाम के बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रदत्त तथागत बुद्ध भगवान की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। इस संबंध में जहानाबाद के विधायक सह स्वर्गीय मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र कृष्ण मोहन कुमार उर्फ सुदय यादव ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में मूर्ति अनावरण...