मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वसं। चुनावी दौरे पर मंगलवार की सुबह कांग्रेस के स्टार प्रचारक रणदीप सुरजेवाला पहुंचेंगे। उनके स्वागत की तैयारी में देर रात तक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगे रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के मुताबिक सड़क मार्ग से सकरा में रोड शो के लिए जाने के क्रम में सुबह साढ़े 10 बजे रणदीप सुरजेवाला रामदयालू नगर पहुंचेंगे। वहां जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा स्वागत के बाद सकरा के लिए निकल जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...