देवरिया, अप्रैल 29 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देसही देवरिया विकास खंड के पड़ियापार में आएंगे। वे यहां 501 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपी विक्रांत वीर के साथ ही दो एएसपी, पांच सीओ, 22 इंस्पेक्टर, 90 दारोगा, 395 हेडकांस्टेबल समेत कुल 624 पुलिसकर्मी संभालेंगे। साथ ही एनएसजी कमांडो भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा रहेंगे। जबकि वीआईपी कार्यक्रम के पुलिस व्यवस्था प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह रहेंगे। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी संपूर्ण कार्यक्रम व शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे। इसी त...