लखीमपुरखीरी, जून 25 -- जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को जिले में आ रहे हैं। वह दोपहर साढ़े बारह बजे जिला सहकारी बैंक पहुंचेंगे। यहां सेमिनार में हिस्सा लेने के बाद कलक्ट्रेट में बाढ़ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। प्रशासन तैयारियों में लगा है। जारी प्रोटोकाल के अनुसार प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल दोपहर साढ़े बारह बजे जिला सहकारी बैंक पहुंचेंगे। यहां बैंक सभागार में आयोजित आपातकाल को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी देखेंगे इसके अलावा सेमिनार में हिस्सा लेंगे और प्रेसवार्ता में शामिल होंगे। दो बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे कलक्ट्रेट सभागार में बाढ़, सिंचाई व कैनाल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। यहां से वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...