हमीरपुर, नवम्बर 10 -- हमीरपुर। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा का सोमवार को जिले में आगमन होगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम सुबह करीब 11.15 बजे अमन शहीद मुहल्ला निवासी भाजपा नेता जितेंद्र मिश्रा के आवास जाएंगें। करीब 11.30 बजे रमेड़ी मुहल्ला निवासी भाजपा नेता राजीव शुक्ला के घर जाएंगे। जहां से दोपहर करीब 12 बजे राठ स्थित मां शारदा महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे। जिसके बाद वह वहां से लखनऊ के लिए पौने तीन बजे रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...