बलिया, अक्टूबर 4 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चार अक्तूबर को यानि आज यहां आ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद वे सीएचसी सोनबरसा का निरीक्षण करेंगे। बैरिया क्षेत्र के गोन्हियाछपरा गांव में आईआरएस शशांक शेखर सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। बैरिया पहुंचकर वहां तैयार हो हेलीपैड को देखा और मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। तय कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम सुबह 10.40 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। 12.25 बजे तक सरकारी परियोजनाओं और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षणा करने के बाद साढ़े 12 बजे भाजपा कार्यालय पर जिले के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दो...