फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- फतेहपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज जिला मुख्यालय में आगमन हो रहा है। इसको लेकर रविवार को देरशाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल स्कूल परिसर को रंगोली से सजाया गया है। कार्यक्रम के अनुसार महामहिम शहर के विद्यालय परिसर में स्कूल की नई शाखा का लोकर्पण करेंगी, उसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज 22 दिसंबर यानि सोमवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अंग्रेजी माध्यम के बालिका विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण करेंगी। बीते दो दिनों से विद्यालय में बच्चों द्वारा चित्र बनाए जा रहे हैं और शिक्षक रंगोली तैयार करते नजर आए। विद्यालय प्रशासन के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। लगभग दो ...