कानपुर, अप्रैल 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय आईटीआई पांडु नगर में सोमवार को रोजगार मेला सुबह 10 से शाम चार बजे तक लगेगा। 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक उत्तीर्ण छात्र मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में एक दर्जन कंपनियां प्रतिभाग कर रहीं हैं। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के जरिए होगी। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को टाटा मोटर्स लखनऊ, 28 अप्रैल को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और 29 अप्रैल को ओईएफ कानपुर आदि प्रमुख कंपनियां रोज़गार व अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...