देवघर, अक्टूबर 27 -- मधुपुर। चार दिवसीय नेम निष्ठा व लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ। सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जाएगा। रविवार को खरना पूजन के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। खरना को लेकर व्रती सुबह से ही शुद्धता के साथ अरवा चावल, गुड़, दुध का खीर के साथ पुड़ी व फल का महाभोग लगाते हुए विधि विधान पूर्वक पूजा की गई। व्रती ने सर्वप्रथम प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने पुरी श्रद्धा भक्ति से सगे संबंधियों, पहचान वालों के घर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। साफ सफाई के साथ स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा गया। छठ गीतों से पूरा शहर गूंजायमान होता रहा। छठ पूजा को लेकर शहर में उत्सव व भक्ति का माहौल बना हुआ है। मधुपुर के सभी छठ घाट सज कर तैयार: छठ महापर्व को लेकर भक्तिम...