अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी आज सोमवार यानि एक सितंबर को अलीगढ़ आ रहे हैं। वह सोमवार सुबह सवा चार बजे रेल द्वारा स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा सर्किट हाउस जाएंगे। सुबह करीब नौ बजे जीटी रोड स्थित होटल आभा ग्रैंड में शिवश्रित फूड्स एण्ड एनएसई इमर्ज लिस्टिंग के लिए आयोजित बेल रिंगिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस/निरिक्षण भवन में औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व्यापारियों के साथ संवाद एवं बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...