सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, हिप्र। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले बिहार के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी प्रोफेसर बीके सिंह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। यह आयोजन जिले के हसनपुरा नगर पंचायत अंतर्गत करमासी रोड स्थित सिंह वाटिका सभागार में किया जाएगा, जहां सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी व प्रशंसक भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे चहुंमुखी विकास, पारदर्शी शासन व्यवस्था और जनहितकारी योजनाओं से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा, संगठनात्मक अनुशासन और लोककल्याण के प्रति समर्पण भाव उन्हें सदैव प्रेरित करता रहा है। इसी भाव से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा के साथ ...