जमशेदपुर, जनवरी 22 -- लॉयला स्कूल, टेल्को में फादर प्रोविंशियल रेव. फादर जेरी कुटिन्हा एसजे के वार्षिक दौरे के अवसर पर गर्व और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर को "नशे को तोड़ो - बेहतर भविष्य बनाओ" विषय पर आधारित एक विशेष प्रार्थना सभा के माध्यम से मनाया गया। "आज अनुशासन अपनाएँ, कल को सशक्त बनाएँ" के प्रेरक संदेश के साथ यह आयोजन आज के तेज़, तकनीक-प्रधान युग में बढ़ती लत की चुनौतियों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने का एक सशक्त मंच बना।विशेष सभा की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री चरनजीत ओहसन द्वारा प्रार्थना से हुई, जिसके बाद मधुर प्रार्थना गीत ने वातावरण को शांत और चिंतनपूर्ण बना दिया। रेव. फादर जेरी कुटिन्हा एसजे के आगमन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और विद्यालय परिवार ने उनके वार्षिक दौरे के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जो विद्...