कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु पूजा सामग्री, नारियल, फूल और विशेष रूप से अनंत डोरा खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। स्टेशन रोड, बड़ा बाजार और रेलवे स्टेशन रोड, मंगल बाजार में देर शाम तक रौनक बनी रही। दुकानदारों का कहना है कि इस बार डोरा की मांग पहले से अधिक रही। सुबह 7 से 10 बजे तक रहेगा मुहूर्त आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त शनिवार की सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो पूजा-अर्चना के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन अनंत भगवान की पूजा और व्रत करने से परिवार में...