ललितपुर, जनवरी 29 -- ललितपुर। धसान नदी के पावन तट के पास यूपी एमपी सीमा पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी में वार्षिक मेला, आदिनाथ स्वामी का निर्वाणोत्सव, जलविहार, महामस्तकाभिषेक महोत्सव भव्यता से मनाया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में मुनिश्री प्रवरसागर जी महाराज ने कहा कि आज के समय में तीर्थंकर ऋषभदेव की शिक्षा और अधिक प्रासंगित हो गयी है। आयोजन कमेटी के मीडिया प्रभारी डा. सुनील संचय ने बताया कि उक्त मांगलिक कार्यक्रम में प्रात: 07 बजे से अभिषेक, शांतिधारा का शुभारंभ मंगलाष्टक के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रथम कलश से महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य अशोक कुमार, अनिल कुमार बकस्वाहा, द्वितीय कलश अशोक कुमार जैन, प्रतिभा नरसिंहगढ़, तृतीय कलश प्रकाश चंद जैन, राहुल सिंघई परिवार बरायठा, चतुर्थ कलश कपूरचंद जैन, पंडित प्रद्युमन शास्त...