भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। अधिकारियों का जमघट आज शुक्रवार को गांव-पंचायत में दिखेगा। प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने की कवायद इस शुक्रवार से शुरू होगी। मुख्य सचिव ने सबका सम्मान-जीवन आसान (ईज ऑफ लिविंग) के लिए अब प्रत्येक सप्ताह के दो कार्य दिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोगों को अपनी शिकायतों को रखने को कहा है। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया कि वे उनके निर्धारित कार्यस्थल या कार्यालय कक्ष में मिलें। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित दोनों दिवसों पर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों से सम्मानपूर्वक मिलेंगे और उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के सा...