नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Stock in Focus Today: शेयर मार्केट में आज भी रैली जारी रहने की उम्मीदों के बीच 10 ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनपर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज, जेके टायर, स्पाइसजेट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी इंडिया, रिलायंस पावर, डाबर इंडिया, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और सीजी पावर शामिल हैं।अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी को दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए अपने 14,535 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के लिए लेनदारों से मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव ने वेदांता और डालमिया भारत की बोलियों को पीछे छोड़ दिया है।जेके टायर कंपनी की इकाई, जेके टोरनेल, एसएमएमएस ट्रस्ट को 130.64 करोड़ रुपये में कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के 40 लाख शेयर बेचेगी, लेकिन कैवेंडिश समूह की सहायक कंपनी बनी रहेगी।स्पाइसजेट बोर्ड ने गैर-प्रमोटर ...