बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो में अक्षय तृतीया को लेकर स्वर्ण और वाहनों का बाजार सजधजकर तैयार हो चुका है। यही नहीं फ्लैट की बुकिंग से लेकर जमीन तक का कारोबार चरम पर पहुंच चुका है। विगत एक सप्ताह से बुकिंग किए गए गहने व वाहनों की डिलिवरी आज की जाएगी। हालांकि इस बार सोने की कीमत करीब 96 हजार प्रति 10 ग्राम 25 कैरेट पहुंच जाने के कारण बाजार प्रभावित होने की संभावना थी लेकिन त्यौहार को देखते हुए ज्वैलरी दुकानदारों ने आकर्षक छुट देकर बाजार की रौनक लौटा दी है। जिस कारण इस सप्ताह के शुरूआत से ही ज्वैलरी की जरबदस्त बुकिंग की जा रही है। इसके साथ ही वाहनों की बुकिंग दो माह पूर्व कराई जा चुकी है। जिस कारण अक्षय तृतीया पर इस बार बाजार में जबरदस्त बिक्री का अनुमान है। दिनभर रहेगा अक्षय योग और गजकेशरी योग बोकारो के ज्योतिषाचार्य पंडित मार्कंडेय दूबे के अ...