सहरसा, अगस्त 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा जिसने पूरे कोसी अंचल को भक्तिमय बना दिया। "बोल बम का नारा है, बाबा मटेश्वर एक सहारा है"इस गगनभेदी जयघोष के साथ हजारों कांवरिए सुबह से ही सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बाबा रघुनी हॉल्ट, सोनबरसा कचहरी और धमारा घाट स्टेशनों पर जल यात्रा की तैयारी में जुटे रहे। श्रद्धालु मानसी होकर मुंगेर के उत्तरी वाहिनी गंगा तट स्थित छर्रापट्टी घाट की ओर प्रस्थान कर रहे थे, जहाँ से जल भरकर वे बाबा मटेश्वरधाम में जलाभिषेक करेंगे। बारिश की हल्की बूँदों के बीच कांवरियों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बन रही थी। भीगे वस्त्र, कांधे पर कांवर, हाथों में भक्ति का दीप और हृदय में शिव नाम इस संगम ने वातावरण को पूरी तरह शिवमय बना दिया। स्टेश...