रांची, मई 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रांची केंद्र की ओर से सोमवार को हरमू रोड के चौधरी बागान में आध्यात्मिक समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शामिल बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई। समारोह में केंद्र संचालक निर्मला बहन ने बच्चों को उनके जीवन में सफलता और उज्जवल भविष्य के लिए एकाग्रता बढ़ाने, आज्ञा पालन से ही उन्नति व सफलता व निजी जीवन को साफ-सुंदर बनाए रखने की बुनियादी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे पवित्र हैं और भगवान के रूप हैं। वे देश के भविष्य हैं। कहा, ऐसे कैम्प बच्चों में उमंग-उत्साह भर देते हैं। नया युग आध्यात्मिक युग होगा। पवित्रता ही सुख शांति की जननी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...