संभल, सितम्बर 21 -- थाना बबराला क्षेत्र के यारा फर्टिलाइजर के विलेज हाउस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज निवासी दिनेश कुमार (24वर्ष)पुत्र भगवान सिंह यारा फर्टिलाइजर में काम करता था। शनिवार को युवक फैक्ट्री से आधा दिन काम कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह फैक्ट्री से निकलकर विलेज हाउस के निकट पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिवार ...