श्रावस्ती, नवम्बर 16 -- श्रावस्ती, संवाददाता। आजीविका से जुड़कर 80 हजार गरीब परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हैं। यह महिलाएं 7391 स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर खुद का रोजगार स्थापित किया है। जिसके चलते राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत श्रावस्ती को सूवे में तीसरा स्थान मिला है। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की माह अक्टूबर की रैंकिंग जारी हुई है। जिसमें ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करते प्रदेश के 75 जिलों में जनपद श्रावस्ती ने पहली बार तीसरा स्थान हासिल किया है। जो जनपद की गरीबी उन्मूलन में सुधार को परिलक्षित करता है। उन्होंने बताया कि जिले की 7391 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 80 हजार से अधिक ग्रामीण गरीब महिला परिवार आजीविका से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी...