लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निष्क्रीय कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिए हैं। शुक्रवार को वह ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन से लाखों ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय किया जाए। जिनके कामों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलें उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एफडीआर तकनीक से बन रही सड़कों से सरकार का पैसा भी बच रहा है और लोगों को बेहतर सड़कें भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हर एक किलोमीटर में इस तकनीक से 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...